जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लछनपुर के छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग जिला हाथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा है। जिसे गिरफ्तार कर जिला न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया है।
दरअसल,, जांजगीर चांपा जिले के तीन हाथकरघा बुनकर सहकारी समिति:- महामाया समिति मिसदा,लक्ष्मी कोसा समिति और बजरंग बुनकर समिति खोखरा का कार्य निष्पादन को बंद कर दिया था। गौरतलब है छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विभाग ने 6 समितियों के कार्य को रोका है। क्योंकि पूर्व में रायपुर के गोदाम से धागा चोरी हुई थी जिसके वजह से जांजगीर चांपा जिले के इन तीनों समितियों के सदस्यों की संलिप्त होने की आशंका पर तीनो समितियों के धागा नहीं लेना और कर्मचारियों का भुक्तान को रोका दिया गया था।
जिसपर तीनो समितियों ने छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विपणन एवं सहकारी संघ रायपुर को आवेदन किया कि, हम किसी भी प्रकार के चोरी में सम्मिलित नहीं है। जिसकी जांच कराने का आवेदन दिया था। जिसके जांच के जिले जिला हाथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए थे। जिसके जांच के एवज में पहले 2 लाख रुपए की मांग की गई। वही पैसा कम करते हुए 1 लाख 75 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। महेंद्र देवांगन पैसा देना नहीं चाहता था और रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था जिस पर ACB एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी।
आज शुक्रवार की दोपहर 2 बजे शिकायत करता को ACB ने 50 हजार रुपए में चिप लगाकर भेजा था। जिसकी पूरी बात रिकॉड होने के बात मौके पर टीम पहुंची और 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हरेकृष्ण चौहान को पकड़ा गया।
प्रकरण के आरोपी के खिलाफ धारा 7 PC एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर जिला न्यायालय जांजगीर में आरोपी वरिष्ठ निरीक्षक हरे कृष्ण चौहान को पेश किया गया है जहां से जेल दाखिला कराया जाएगा।