रायपुर। Journalist Mukesh Chandrakar : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
Journalist Mukesh Chandrakar Murder : ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली लाश
आपको बता दें कि, बस्तर के मशहूर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
Journalist Mukesh Chandrakar Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या? सेप्टिक टैंक में मिली लाश