बीजापुर। Journalist Mukesh Chandrakar Murder : बस्तर के मशहूर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें : Rape of 6 year old girl : 6 साल की बच्ची से रेप फिर हत्या, आरोपी ने जंगल ले जाकर बुझाई हवस फिर मर्डर कर नहर किनारे फेंका शव
नए साल से थे लापता
Journalist Mukesh Chandrakar Murder बताया गया है कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत बीजापुर पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। मुकेश के चाहने वाले उनके सकुशल लौटने की दुआएं सोशल मीडिया पर कर ही रहे थे कि, शाम को आई खबर ने सभी को चौका दिया। जब लोगों को उनकी हत्या किए जाने की खबर मिली। पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले। इसके आधार पर बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई गई, जहां से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।
आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से विवाद के बाद मुकेश चंद्राकर लापता था और इसी विवाद में उसकी हत्या भी कराई गई है। बहरहाल बस्तर पुलिस इस मामले में विस्तार से खुलासा कर सकती है।
Journalist Mukesh Chandrakar Murder बस्तर पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में बस्तर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस हत्या के पीछे की साजिश और अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।