कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान पर इनडायरेक्टली निशाने पर लिया था. उन्होंने कपल को बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई है.
read more: Bollywood NEWS : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म रिलीज होने से पहले मिल रही एक्टर को धमकी
करीना कपूर ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को 2016 में जन्म दिया था और नाम सामने आते ही विवाद हो गया था. हालांकि सैफ और करीना ने उस वक्त कुछ नहीं बोला था. सालों बाद करीना कपूर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने दादा जी के सीख की बात बताई.करीना ने एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान करीना ने कहा था- ‘मेरे दादाजी हमेशा हमसे कहते थे कि हकीकत ये है कि लोग तुम्हारे बारे में बात करेंगे. अब चाहे अच्छी हो या बुरी, लेकिन वो तुम्हारे बारे में ही बात कर रहे हैं. अगर आप सुपरस्टार बनना चाहते हैं तो आपको इसे सीरियसली लेना होगा. वरना ये जगह आपके लिए नहीं है. तुम्हें पत्थर दिल होना पड़ेगा.’
करीना कपूर ने कबूल किया कि बेटे के नाम पर हुई कंट्रोवर्सी ने उन्हें काफी परेशान किया था. करीना ने कहा था, ‘मुझ पर इसका गहरा असर पड़ा कि लोग तैमूर के नाम के बारे में बात कर रहे थे. तैमूर को तो अंदाजा भी नहीं है कि उसके नाम को लेकर इतना ड्रामा चल रहा है. हालांकि उसे लोगों से बहुत प्यार भी मिला, लोग उनमें इतनी दिलचस्पी रखते थे.’
इस दौरान करीना ने सैफ अली खान के रिएक्शन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने बताया था, ‘सैफ इस बारे में बहुत कंफर्टेबल और शांत थे. उनका कहना था कि हमें शांत रहने की जरूरत है और हमें रिलैक्स रहने की जरूरत है.’
सैफ अली खान ने भी दिया था जवाब
वहीं सैफ अली खान ने भी अपने बेटे का नाम तैमूर रखने पर हो रहे विवाद पर बात की थी. मुंबई मिरर के मुताबिक सैफ ने कहा था- ‘तुर्किश शासक का नाम तिमूर (Timur) था और मेरे बेटे का तैमूर है. हालांकि, दोनों एक ही शब्द से आया है, लेकिन एक नाम नहीं है.’