सीएम डॉ मोहन यादव आज 11 बजे एनसीईआरटी परिसर में राष्ट्रीय कला उत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 से 1:30 बजे तक सीएम हाउस में मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। मंत्रालय में दोपहर 3 बजे श्रम विभाग की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे वाणिज्य कर विभाग की बैठक लेंगे। 5 बजे समाधान ऑनलाइन को लेकर बैठक होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आज शुभारंभ करेंगे। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का 4 दिवसीय आयोजन 3 से 6 जनवरी तक होगा। भारत के विभिन्न राज्यों के 700 से अधिक बाल वैज्ञानिक, शिक्षक और मेंटर्स इस आयोजन में भाग लेंगे। साथ ही बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कुवैत, ओमान और सऊदी अरब जैसे ग़ल्फ़ देशों के बाल वैज्ञानिक भी अपनी प्रस्तुतियों के साथ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वराह मिहिर खगोलीय वेधशाला के ऑटोमेशन का उद्घाटन भी करेंगे। इस पहल से आम नागरिक घर बैठे खगोलीय अध्ययन कर सकेंगे। मध्यप्रदेश को खगोल विज्ञान के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।