गरियाबंद जिला मुख्यालय के पास ग्राम मरौदा स्थित डैम पर बाढ़ में राहत और बचाव को लेकर एनडीआरएफ और नगर सैनिक बाढ़ बचाव दल की टीम द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल में तीन गांव के पानी से घिरे होने पर ग्रामीणों को बचाने और नाव पलटने से कुछ लोगों के डूबने पर उन्हें बचाने और इलाज देने का अभ्यास किया। एनडीआरएफ और नगर सैनिक की टीम ने बाढ़ आधारित आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जा सकने वाले बचाव और राहत कार्यों और भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं की परिस्थिति में नागरिक और प्रशासन के साथ मिलकर किस प्रकार बाढ़ के संकटकालीन स्थिति से किस प्रकार निपटे, आदि को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान एनडीआरफ 03 बटालियन उप कमांडेड पवन जोशी नगर सैनिक प्रमुख पुष्पराज सिंह, संभागीय अधिकारी राकेश, गोलछा,तहसीलदार मयंक अग्रवाल सहित एनडीआरएफ और बाढ़ बचाव दल के कैडेट एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड के बच्चे भी मौजूद रहे।
उप कमांडेड पवन जोशी ने बताया कि 03 एनडीआरएफ के निर्देशानुसार अभ्यास किया गया है। इस दौरान टीम ने बाढ़ से बचाव संबंधी उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से बाढ़ आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया। अभ्यास में बाढ़ व घायल लोगों को स्टेबल किया। बाढ़ में फंसे लोगों को राहत एवं बचाव करके बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में राहत बचाव कार्यों के साथ ही टीम के तुरंत कार्रवाई और विभिन्न विभागों के तालमेल की भी जांच करना था
नगर सेना प्रमुख पुष्पराज सिंह ने बताया एनडीआरएफ की टीम और नगर सैनिक बाढ़ बचाव दल की संयुक्त टीम ने बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने पर किए जाने वाले राहत बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल का सफल प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले के ग्राम मरौदा डैम में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान टीम ने बाढ़ से बचाव संबंधित उपकरणों और भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से बाढ़ आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया।
अभ्यास में बाढ़ और घायल लोगों को स्टेबल किया। फंसे लोगों को राहत और बचाव करके बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में राहत बचाव कार्यों के साथ ही टीम के तुरंत कार्रवाई और विभिन्न विभागों के तालमेल की भी जांच करना था।
इस दौरान फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन ग्राम पंचायत सहित कई विभागों के अधिकारी स्कूली बच्चे और भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। साथ ही अधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।