नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, नशीली दवाई, शराब, जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 04/01/2025 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की दो व्यक्ति नशीली दवाओं (टेबलेट) की बिक्री हेतु व धन अर्जित करने हेतु खरियार रोड उड़ीसा से फिंगेश्वर की और एक मोटरसायकल से आ रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ के साथ रेड की कार्यवाही करते हुए दो व्यक्ति को घटना स्थल पर रंगे हाथों नशीली गोलियों के साथ पकड़कर कर नाम पता पूछने पर अपना नाम परमेश्वर साहू उर्फ परमेश साहू पिता स्व० परदेशी साहू उम्र 22 साल साकिन मुंडगांव खरियार रोड थाना जोंक उड़ीसा और दूसरा व्यक्ति विजय साहू पिता राजेश उम्र 19 साल साकिन वार्ड नंबर 32 लालपुर थाना टिकरपारा जिला रायपुर छ०ग का रहने वाला बताया । आरोपी के कब्जे से 04 स्टीप (रेपर) नाइट्रोसून की 09 स्ट्रिप मे 10-10 टैबलेट कुल 90 टैबलेट कीमती 639 रुपये का होना बताये समक्ष का वहां के कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 22(ख) एनडपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचन दौरान आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी की विशेष भूमिका रही ।
*नाम आरोपी* —
01) परमेश्वर साहू उर्फ परमेश साहू: निवासी मुडागांव, खरियार रोड, थाना जोंक, उड़ीसा |
02) विजय साहू निवासी वार्ड नंबर 32, लालपुर, थाना टिकरापारा, जिला रायपुर |
*जप्त सामग्री-* 90 नशीली गोलियां
* 1 मोटरसाइकिल(एच० एफ दिलक्स)
* 3 मोबाइल फोन(पोको,आईफ़ोन,एक टच स्क्रीन)
* *कुल जमूला कीमती* 1,00,639 रुपये ।