महासमुंद | CG: जिले में ब्लॉक में महतारी वंदन योजना के फर्जीवाडे के खुलासे के बाद। महासमुंद जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने महिला बाल विकास विभाग को आदेश दिया है कि जिले में जितने भी अपात्र लोगों द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा हैं. उन सभी को चिन्हांकित कर उनका अकाउंट होल्ड किया जाए। जो अपात्र है उनसे रिकवरी की कार्रवाई कर सरकार के खाते में राशि मजा कराई जाए।
कलेक्टर के आदेश के बाद महासमुंद महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सभी सेक्टर के सुपरवाइजरों को आदेशित कर दिया है कि 25 जनवरी तक सभी हितग्राहियों के फार्म की जांच कर संदेहियों के खाते की होल्ड किया जाए और जो स्वयं से चलकर नाम कटवाने पहुंच रहे हो उनसे शासन की राशि की वापसी पर कार्रवाई करें।