बीजापुर | CG : जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में नगरवासियों और पत्रकारों का आक्रोश चरम पर है। हत्या के विरोध में बीजापुर नगर स्वस्फूर्त बंद रहा, और अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरे नगर में सन्नाटा पसरा रहा।
मुख्यमार्ग पर पत्रकारों ने सांकेतिक चक्का जाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। नगर में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।