रायगढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए पत्रकार की निर्मम हत्या को लेकर रायगढ़ के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर रायगढ़ के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या के मामले ने राज्यभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। रायगढ़ के पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में एकजुट होकर अपनी नाराजगी जाहिर की और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में पत्रकारों ने अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षा की मांग के साथ यह भी कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। रायगढ़ के पत्रकारों ने इस घटना को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया और राज्य सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की।
हत्याकांड मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी
बता दें कि 1 जनवरी से बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर लापता थे। जिनका शव 3 जनवरी को एक ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक से बरामद हुआ।जिसके बाद पूरे प्रदेश में पत्रकार की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है।यह मामला न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए चिंता का विषय बन गया है।