CG NEWS: बस्तर के मशहूर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिली है।शव देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, हत्यारों ने पहले गला घोंटा, फिर सिर पर सामने, बीच और पीछे गर्दन में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे सिर पर करीब ढाई इंच का गड्ढा हो गया। हत्यारों ने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक में शव डालकर उसे छिपा दिया। करीब 4 इंच कंक्रीट का स्लैब डालकर टैंक को पैक कर दिया।
read more: CG NEWS: CM साय ने माताओं एवं बहनों को नववर्ष का दिया तोहफा, महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी
बता दे बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश की हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है. घटना के विरोध में आज शनिवार को बीजापुर जिला मुख्यालय को बंद किया गया है. संभागभर से जुटे पत्रकार नेशनल हाइवे पर बैठकर सुबह से चक्काजाम कर रहे हैं.इस बात को लेकर अड़े हैं कि आज ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, इतना ही नहीं पत्रकार बीजापुर के एसपी को भी सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. मुकेश की हत्या की खबर के बाद से ही बीजापुर में देर शाम से पत्रकारों का जमावाड़ा शुरू हो गया था.