गरियाबंद। Gariaband : बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर जिले के मुखर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की एक भ्रष्ट ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने नृशंस हत्या कर उनके शव को सैप्टिक टैंक में छुपाकर रखा था।मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गरियाबंद जिला सहित पूरे देश एवं प्रदेश के पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की इस तरह नृशंस हत्या से गरियाबंद जिले के सभी पत्रकार स्तब्ध हैं।
आज 4 जनवरी शनिवार को नगर के तिरंगा चौक में प्रेस क्लब व जिले के पत्रकारो ने स्व,मुकेश चंद्राकर के असामायिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कैंडल जलाए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके हत्यारों को मृत्यु दंड देने राज्य शासन से मांग किए। इस शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा, फारुक मेमन, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी, जीवन साहू,महेंद्र सहिस शिव भूलेपारिया,राधे श्याम सोनवानी थानेश्वर साहू, अमित बखरिया, निखिल बिखारिया,रितेश यादव,राकेश देवांगन ,मोतीराम पटेल,विष्णु ध्रुव,लक्ष्मण कश्यप,के साथ अन्य पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।