Jammu Kashmir Breaking : उत्तरी कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बांदीपोरा इलाके में भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जिसमें दो जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई है. वहीं तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पतार लेकर जाया गया है. मौके पर पुलिस और सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सकड़ से फिसलकर खाई में गिर गया. फ़िलहाल पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.