बीजापुर। Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : बीजापुर के मशहूर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की है। मौके पर वन विभाग के अफसर समेत SDM और राजस्व अमला मौजूद हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Mukesh Chandrakar Murder Case : जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, जल्द होगा मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
5 एकड़ भूमि पर किया था अवैध कब्जा
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ठेकेदार ने गंगालूर मार्ग पर कंस्ट्रक्शन के नाम पर 5 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी। जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी।
इस मामले में आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि, ‘पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा।
आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। इस उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बीजापुर थाने में करवाई है। इधर गुमशुदगी की खबर पर बीजापुर एसपी ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई थी।