रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले को लेकर बीजापुर के पत्रकार और नागरिकों ने स्वस्फूर्त शहर बंद कर चक्काजाम कर दिया। वही रायपुर प्रेस क्लब में भी नम आंखों से मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पत्रकारों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे और हत्यारों को फाँसी की सज़ा देने की माँग की है।
आपको बता दें कि घटना से आहत पत्रकारों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल सभी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पत्रकार इस हत्याकांड में बीजापुर एसपी और आरोपी ठेकेदार के सम्बन्धों की जांच और एसपी को तत्काल हटाये जाने की मांग कर रहे हैं। रायपुर में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। रायपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने राजधानी रायपुर में धरना दिया। साथ ही हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। पत्रकारिता बचाओ, लोकतंत्र बचाओ बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों ने प्रेस क्लब से राजभवन तक पैदल मार्च किया और अपनी आवाज़ बुलंद की।
बता दें बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश 3 तारीख को ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से मिली। पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी के दिन से घर से लापता थे। मुकेश चंद्राकर के भाई ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। तलाशी के दौरान मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक से 3 जनवरी की शाम को मिला था।