रायपुर। क्रेडा (छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण) के सीईओ राजेश सिंह राणा ने कार्यालय में अनुशासन सख्त करने के लिए अहम कदम उठाया है। देर से दफ्तर आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।
2 जनवरी को सीईओ ने सुबह 10:15 बजे प्रधान कार्यालय में औचक निरीक्षण किया, जहां कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। लापरवाही को देखते हुए सीईओ ने सख्त चेतावनी देते हुए सभी के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी।
यह कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, जिसमें शासकीय कामकाज में पारदर्शिता और अनुशासन पर जोर दिया गया है। 3 जनवरी से क्रेडा कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू हो गई है, जिससे कार्यक्षमता में सुधार की उम्मीद है।