मध्यप्रदेश | BIG BRAKING: रतलाम के लक्ष्मणपुरा में देर रात ढाई से 3:00 एक दर्दनाक हादसा हो गया चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में विस्फोट होने के चलते घर में आग लग गई तथा इस हाथ से में एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना होती आसपास के पड़ोसी वहां पर एकत्रित हो गए। फायर ब्रिगेड भी मोके पर पहुंचा घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया है।
घटना लक्मनपुरा निवासी भगवती मौर्य के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि बड़ौदा निवासी उनकी पुत्री सोनाली अपनी बेटियों के साथ यहां पर आई थी तथा आज सुबह 5:00 बजे वह वापस जाने वाले थे मृतक बच्ची का नाम अंतरा चौधरी बताया जा रहा है घायल में भगवती मौर्य एवं 12 वर्षीय लावण्या भी है पुलिस ने मर्ग के कायम कर कर जांच शुरू कर दी है.