बीजापुर। CG BIG BREAKING: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से लोहे की रॉड से हमला कर हत्या की और शव को छुपाने के लिए सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
हत्या का मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर, जो मृतक का भाई है, ने अपने साथी महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना स्थल पर नए सीमेंट से किए गए फ्लोरिंग ने पुलिस का शक गहरा दिया, जिसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद हुआ।
फिलहाल, पुलिस फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई गई है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।