रायगढ़। CG BIG NEWS : शहर के ढीमरापुर चौक स्थित मुरारी होटल में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में होटल का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : श्याम नारंग होंगे रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष, देखिए छत्तीसगढ़ भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची
आग लगने की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। होटल के अंदर से उठते धुएं और भयंकर लपटों ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी। फायर ब्रिगेड ने लगातार प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया, जिससे आग आस-पास के अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में फैलने से बच गई।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है।
होटल मालिक ने बताया कि इस घटना में होटल का पूरा सामान जल गया है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि घटना के समय होटल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।