दुर्ग | CG BREAKING: जिले के भिलाई में भाजपा ने अपने नए जिला अध्यक्ष के तौर पर पुरुषोत्तम देवांगन के नाम की घोषणा की। यह ऐलान जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने किया। भाजपा कार्यालय में इस मौके पर खुशी का माहौल रहा, जहां गाजे-बाजे और फूल-मालाओं के साथ देवांगन का भव्य स्वागत किया गया।
पुरुषोत्तम देवांगन भाजपा में लंबे समय से सक्रिय ज़मीनी कार्यकर्ता हैं और उन्होंने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाई है। अब उनके सामने संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस बैठक में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।