बिलासपुर | CG BREAKING: प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, इसी के तहत कुंभ मेले के दौरान तैनात रेल कर्मियों की जैकेट पर पीछे क्यू आर कोड प्रिंट रहेगा।
जिसे स्कैन करते हुए यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा, जिसके माध्यम से यात्री अपना टिकट बना सकेंगे महाकुंभ के दौरान रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे प्रयागराज में कुंभ में श्रद्धालुओं के सुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.
इस पीले रंग के जैकेट को ग्वालियर झांसी जाने वाले इस्तेमाल कर सकेंगे। कुंभ को लेकर सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे के द्वारा भी यहां पहुंचने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ख्याल भी रेल प्रशासन रख रहा है और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार कर रहा है अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो उम्मीद है. कि आने वाले समय में रेलवे इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर सकता है. क्योंकि इस सुविधा से रेलवे को टिकट काउंटर की आवश्यकता कम पड़ेगी और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
जाहिर तौर पर आधुनिकता के इस दौर में रेलवे अब अपने कार्य प्रणाली को भी हाईटेक कर रहा है. और यात्रियों को नई सुविधाओं से जोड़कर उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है। महाकुंभ को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से भी तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो कुंभ के दौ