रायगढ़ | CG BREAKING: भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ जिला अध्यक्ष के रूप में अरुणधर दीवान के नाम पर मुहर लगा दी है। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा भेजे गए बंद लिफाफे को खोलते हुए धरमलाल कौशिक ने जिला कार्यालय में इस निर्णय की घोषणा की।
अरुणधर दीवान, जो पहले जिला महामंत्री के पद पर रहे हैं, अब गुटबाजी से निपटने और आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की चुनौती संभालेंगे। बताया जा रहा है कि इस पद के लिए विकास केडिया, विवेक रंजन सिन्हा और अरुणधर दीवान के बीच कड़ा मुकाबला था। पार्टी सूत्रों ने पहले ही दीवान को प्रबल दावेदार बताया था.