CG CRIME : बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है, यहां कोनी पुलिस ने बलात्कार और धमकी के आरोपी संदीप लास्कर को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी ने अपने क्लीनिक में जबरदस्ती बलात्कार किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी। इसके अलावा आरोपी ने शादी का झांसा देकर फिर से उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार किया।
ये भी पढ़ें : Sex racket busted : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 60 से ज्यादा महिलाएं पुरुष इस हालत में मिले
शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम को विभिन्न जगहों में पर भेजा। इसके बाद 4 जनवरी को पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिलते ही आरोपी को ग्राम मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारे ग्राम पंचायत में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कारवाई कर रही है।