CG Tigress Video : बिलासपुर जिले के बेलगहना वन क्षेत्र में बाघिन की मौजूदगी ने हड़कंप मचा दिया है। भनवारटंक क्षेत्र में बाघिन के विचरण की खबरें सामने आने के बाद वन विभाग ने इलाके को संवेदनशील घोषित कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : श्याम नारंग होंगे रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष, देखिए छत्तीसगढ़ भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची
बता दें जिले के बेलगहना वनमंडल के भनवारटंक इलाके में बाघिन के होने की पुष्टि हुई है। यह क्षेत्र मरही माता मंदिर और ढोढीनार जैसे लोकप्रिय स्थलों के करीब है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। वन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सतर्कता बढ़ाने की अपील की है। वन विभाग की टीमें लगातार बाघिन की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और क्षेत्र को मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
विभाग ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे फिलहाल इस क्षेत्र में जाने से बचें। अधिकारियों ने इस क्षेत्र को अस्थायी रूप से संवेदनशील घोषित कर दिया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बाघिन को उसके स्वाभाविक पर्यावास में कोई बाधा न पहुंचे, इसके लिए लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। वन विभाग ने किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी वन कार्यालय को सूचित करने और बाघिन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल विभाग की टीम इलाके में तैनात है और लगातार निगरानी कर रही है।