रायपुर। GRAND NEWS : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के द्वारा रविवार को होटल ग्रैंड इंपीरिया (Hotel Grand Imperia) में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर सेमिनार का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष, दक्षिण एशियाई शतरंज कौंसिल के अध्यक्ष, इंटरनेशनल आर्बिटर व फिडे लेक्चरर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी (Vinod Rathi) एवं विशेष अतिथि के रूप में इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपरिया एवं विशेष सहयोगी अंतराष्ट्रीय आर्बिटर, अलंकार भिवगडे व अंतरास्ट्रीय आर्बिटर अनिस अंसारी, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद कुमार ने सेमिनार को विश्व स्तर बताते हुए आयोजन के लिए प्रदेश शतरंज संघ की सराहना की और भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। दो दिवसीय सेमिनार में 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के 52 प्रतिभागी भाग ले रहे है। जिसमें 12 महिला प्रतिभागी शामिल है। सेमिनार में फिडे लॉ ऑफ चेस, कामपीटीशन रूल, रेटिंग रेगुलेशन व कैलकुलेशन, टाइब्रेक रेगुलेशन, आर्बिटर टाइटल रेगुलेशन, टूर्नामेंट सिस्टम, स्विस पेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज का कैरियर हमारे देश में बहुत काफी अच्छा है, अनेकों खिलाड़ी देश प्रदेश में अपना नाम कमा रहे हैं ऐसा सेमिनार इस प्रदेश में आयोजित हुआ जहां सिखाने वाले इतने बड़े महान हस्ती हमारे बीच मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन की है, मै तमाम प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।