कांकेर। Kanker News : बस्तर जिले के मुखर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की एक भ्रष्ट ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने नृशंस हत्या कर उनके शव को सैप्टिक टैंक में छुपाकर रखा था। वहीं पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में आज 5 जनवरी को कांकेर के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकला, इस कैंडल मार्च में एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला, विधायक आशाराम नेताम के साथ ही आम जनता ने भी मुकेश स्व. मुकेश चंद्राकर के असामायिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कैंडल जलाए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके हत्यारों को मृत्यु दंड देने राज्य शासन से मांग किए।
हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से लोहे की रॉड से हमला कर हत्या की और शव को छुपाने के लिए सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
हत्या का मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर, जो मृतक का भाई है, ने अपने साथी महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना स्थल पर नए सीमेंट से किए गए फ्लोरिंग ने पुलिस का शक गहरा दिया, जिसके बाद सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद हुआ।
फिलहाल, पुलिस फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम बनाई गई है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।