रायपुर। RAIPUR : छत्तीसगढ़ सिंधी महापंचायत के संस्थापक अध्यक्ष हरगुनदास मेघवानी के निधन से रिक्त अध्यक्ष पद हेतु अमर गिदवानी का चयन किया गया और अमर गिदवानी को पूरी कार्यकारणी गठन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गईं।
आज दोपहर 12:00 बजे सिंधी समाज के प्रमुखों की बैठक सिविल लाइंस स्थित चेतन तरवानी के कार्यालय सिविल लाइंस मे संपन्न हुई। इस बैठक का संचालन चेतन तारवानी द्वारा किया गया। बैठक में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, राजेश वासवानी, किशोर आहूजा, मोहनलाल तेजवानी, डॉक्टर ओमप्रकाश तीर्थनी, बबला होतवानी, वासु जोतवानी राजू तारवानी, जयराम तोलवानी संजय मंधन ने संबोधित किया और सभी ने अमर गिदवानी को सर्वसम्मति से समर्थन दिया और आश्वासन दिया हम सब लोग मिलकर समाज की सेवा करेंगे एवं समाज को आगे बढ़ाएंगे। चेतन तारवानी ने प्रस्ताव दिया जिसका समर्थन मोहन तेजवानी लखमीचंद गुलवानी प्रेम बिरनानी अशोक मालानी जीतू बड़वानी वासु जोतवानी ने समर्थन दिया। जिसका सर्वसम्मति सभी ने हाथ उठा का समर्थन किया।
इस बैठक में समाज के प्रमुखों श्रीचंद सुंदरानी राजेश वासवानी, किशोर आहूजा, चेतन तारवानी, अच्छुमल गावरी, लखमीचंद गुलवानी, चेतन तरवानी, किशोर आहूजा, चंदर विधानि, प्रकाश लालवानी ,प्रेम बीरनानी ,हरिराम तालरेजा, बबला होतवानी, मोहन नेभानी, वासु जोतवानी, डॉ गोपाल दास चावला, दौलत परियानी, राजेश गुरनानी, भरत पमनानी, राजू राघवानी, पवन प्रीतवानी, सुदेश मध्यान, सुनील आहूजा, ओम तीर्थनी, संजय मंधन ,राजू तरवानी, मनोज डेगवानी, देवानंद शर्मा, सुनील आहूजा, शंकर पिंजनी ,महेश हरजानी, प्रेम प्रकाश माध्यानी, राजेश गिदवानी उपस्थित थे।
इसकी उपरांत गोदरी वाला धाम जाकर संतो से वअम्मा मीरा देवी से आशीर्वाद लिया जिसमें नए अध्यक्ष अमर गिदवानी जी श्रीचंद सुंदरानी जी सतीश थोरानी जी राजेश वासवानी किशोर आहूजा मनोज डेंगवानी राजू तारवानी जी ने भी संतों से आशीर्वाद लिया।