छतरपुर | BIG NEWS: जिले के एक हैंडपंप में पानी की जगह आग उगल रहा है ,यह मामला बिजावर ब्लॉक के जैतपुर गांव का है, पांच साल पुराने हैंडपंप मे अचानक आग निकलने लगी, घबराएं किसान ने इस बारे में पुलिस और राजस्व के अमले को जानकारी दी.
बता दें कि यह हैडपंप कुछ सालो तक तो पानी देता रहा ,लेकिन अचानक उसने पानी देना बंद कर दिया है ,तो किसान ने ठंड की वजह हैंडपंप के बगल मे आग तापने के लिये अलाव जलाया , तो हैडपम्प मे अचानक आग लग गई. हैंडपंप मे आग की सूचना के बाद तहसीलदार और पुलिस ने मौका मुहायाना किया, वही आग किस वजह से हैडपंप मे लगी इसकी जांच के लिये तहसीलदार ने भोपाल की टीम को लिखा है.वही एसडीएम को ऐसी आशंका है कि हैडपंप के नीचे मीथेन गैस हो सकती है लेकिन इसकी जा़च रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की आखिर हैडपंप के नीचे कौन सी गैस है.