रायगढ़। CG NEWS : पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने सोमवार को जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में पिछले वर्ष के अभियानों, लंबित अपराध, शिकायतों और मर्ग की थानावार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले वर्ष थानों ने विभिन्न अभियानों में उत्कृष्ट कार्य किया, लेकिन आगे से थानों का कार्य प्रारंभ से ही सुचारू रखने के निर्देश दिए, ताकि विशेष अभियान की आवश्यकता न पड़े।
एसपी ने लंबित अपराध और मर्ग को 6 माह से अधिक समय तक न लटकने देने का निर्देश दिया। शिकायत पत्रों की जांच समय सीमा के भीतर पूरी करने की सख्त हिदायत दी। “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा नाबालिगों की खोज को सराहा और लंबित 13 मामलों का शीघ्र निपटारा करने की बात कही। एसपी ने थाना प्रभारियों को ई-साक्ष्य ऐप से साक्ष्य संकलन और एम-पासपोर्ट ऐप के माध्यम से पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने को कहा। इसके अलावा, गांवों और वार्डों में पुलिस जन चौपाल आयोजित करने तथा कोटवारों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए, एक्सीडेंटल पॉइंट्स का निरीक्षण करने और राष्ट्रीय हाईवे तथा पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।
एसपी पटेल ने गुंडा बदमाशों की नियमित जांच, फरार अपराधियों की जानकारी अपडेट करने और पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण बनाने के लिए गांवों का नियमित दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को नए साल में अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।