रायपुर। CG NEWS: राजधानी से लगे अभनपुर से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां राखी में आज पेडगरी रोड तालाब के नीचे महिंद्रा ट्रैक्टर खेत में पलट गया, जिसमें चालक ( मालिक ) भोले नाथ निवासी उलबा की दबने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।