भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव आज 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू हो रही है। 1268 ग्रामों की 3.12 लाख आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी।एक मोबाइल मेडिकल यूनिट की लागत 33 लाख 86 हजार रुपये है। जीपीएस से लैस मोबइल यूनिट में सक्शन मशीन, कान जांच की आटो स्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रेक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर लगे होंगे। यह माह में 24 दिन गांवों का भ्रमण करेंगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी।