बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ-साथ अन्य प्रदर्शनकारियों भी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
पटना गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग के लिए प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे थे. सोमवार तड़के सुबह चार बजे भारी संख्या में पुलिस आई और प्रशांत किशोर को उठाकर ले गई. जन सुराज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान पीके को थप्पड़ भी मारी है. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशांत किशोर को पटना एम्स ले गई है
कैसी है प्रशांत किशोर की सेहत
प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर थे. पुलिस ने उन्हें अनशन खत्म करने को कई बार कहा. मगर वह डटे रहे. प्रशांत किशोर का रेगुलर मेडिकल चेकअप करने वाले डॉक्टर लाल पांडेय ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं. वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है
सुबह-सुबह पुलिस का एक्शन
पुलिस ने प्रशांत किशोर के साथ गांधी मूर्ति के नीचे धरना पर बैठे बाकी लोगों को भी हटाया. पुलिस ने अन्य प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया है. यह सब एक्शन सुबह चार बजे हुआ. तब प्रशांत किशोर समेत अन्य प्रदर्शनकारी सो रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जनसुराज के अन्य कार्यकर्ता वंदे मातरम का नारा लगा रहे हैं. प्रशांत किशोर अनशन से हटना नहीं चाह रहे थे. तभी पुलिस ने जबरन उन्हें हिरासत में लिया