साल 2024 में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं, उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही पूरा खान परिवार परेशान था. यूं तो सलमान खान की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है. पर नए साल की शुरुआत में ही सुरक्षा इंतजाम को और पुख्ता कर लिया गया है.
read more: Bollywood News : रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में बटोर डाले 100 करोड़
अब उनके गैलक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेट प्रूफ ग्लास लगाए गए हैं.सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर गैलक्सी अपार्टमेंट में यह बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा गैलक्सी अपार्टमेंट के हर किनारे पर हाई सिक्योरिटी ट्रेसर भी लगाए गए हैं. जानिए क्या-क्या बदलाव हुए हैं.दरअसल सलमान खान के घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ कांच की दीवार बनाई गई है. यह वही बालकनी है, जहां से सलमान खान खड़े होकर ईद, दीवाली और अपने जन्मदिन पर सैंकड़ो फैन्स का शुक्रिया अदा करते हैं. पर उनकी और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इसे अब बुलेट प्रूफ कांच की दीवार लगाकर बंद कर दिया गया है
घर के सामने बनाई गई पुलिस चौकी
फिलहाल एक तरफ ही बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया है. दूसरी तरफ अब भी काम जारी है. साथ ही हाई सिक्योरिटी ट्रेसर भी लगाए गए हैं. सलमान खान की सुरक्षा के लिए घर के बाहर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. साथ ही पुलिस ने घर के ठीक सामने चौकी बना ली है.
दरअसल बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 85 दिन बाद सोमवार को 4590 पन्ने का आरोप पत्र मकोका कोर्ट में दायर किया. यह आरोप पत्र अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों के खिलाफ दायर किया गया है. आरोपियों के नाम बताए गए है- शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई. इसके अलावा आरोप पत्र में कुल 180 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.