सम्बलपुर मार्ग पर कराठी के पास एक खड़ी ट्रक में 3 बाइक सवार घुस गए, जिसमें तीनों घायल हो गए। घायलों में से एक रवि कांगे संबलपुर का निवासी है, जबकि मनीष टेकाम और नंदलाल जैन भानबेड़ा के निवासी हैं।तीनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में जारी है।यह पूरा मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है ।