CG BREAKING : दुर्ग जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोहका क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने के मामले में पुलिस ने सपा नेता मंतोष यादव को गिरफ्तार किया (SP leader Mantosh Yadav arrested) और उसके बाद धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : 20 साल से कर रहा था नशे का करोबार, अंतरराज्यीय तस्कर को बिलासपुर पुलिस ने धरदबोचा, 2 करोड़ की संपत्ति जब्त
स्मृति नगर चौकी प्रभारी का कहना है कि, इंदू आईटी स्कूल के सामने किसी आर्मी मैन का काफी समय से प्लॉट पड़ा हुआ था। उसमें उसने बाउंड्री भी कराई थी। इसके बाद कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी का नेता मंतोष यादव आया और दवा किया वो जमीन उसकी भाभी सावित्री यादव की है। जब जमीन मालिक ने इसका विरोध किया और कहा कि उस जमीन की रजिस्ट्री उसके पास 1980 के समय की है तो मंतोष यादव भी तीन महीने पहले का रजिस्ट्री पेपर लेकर आ गया। इतना ही नहीं उसने जमीन पर मकान का निर्माण करना भी शुरू कर दिया। तहसीलदार और एसडीएम की कोर्ट में केस लगाया। वहां से उसे उस जमीन पर स्टे आर्डर मिल गया। इधर सपा नेता कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए मकान का निर्माण करना जारी रखा।
SP leader Mantosh Yadav arrested स्मृति नगर चौकी प्रभारी कहना है कि उन्होंने उसे निर्माण रोकने और स्टे आर्डर जारी होने के बारे में बताया, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद स्मृति नगर पुलिस कोहका पहुंची। उन्होंने मंतोष यादव, मकान निर्माण कर रहे ठेकेदार और दो राज मिस्त्री को गिरफ्तार किया और थाने ले गई। पुलिस ने मंतोष यादव को निर्देश दिया है कि बिना कोर्ट के आदेश के वो या जमीन मालिक कोई वहां निर्माण ना करें।