CG NEWS : बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में चिंगराजपारा मुक्ति धाम के सामने एक नाले से अज्ञात शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला गया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, और लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि शव नाले में पहुंच तो पहुंचा कैसे.??????