देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में हर घर लखपति RD स्कीम शुरू की है
स्कीम की खास बात ये है कि इसके तहत नाबालिग बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. इस तरह बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और उनमें कम उम्र में ही बचत करने की आदत डालने में मदद मिलेगी. SBI की हर घर लखपति स्कीम (SBI Har Ghar Lakhpati Scheme) से आप अपने फाइनेंशियल गोल को कैसे हासिल कर सकते हैं? यह स्कीम कब मैच्योर होती है और हर महीने कितनी रकम आपको निवेश करनी होगी? इन सभी सवालों के जवाब हम आज आपको बताएंगे.
इस स्कीम में कौन खोल सकता है अकाउंट?
हर घर लखपति स्कीम सभी उम्र के लोगों के लिए है. यानी किसी भी उम्र का व्यक्ति अकेले या जॉइंट में इस स्कीम के तहत अपना अकाउंट खोल सकता है. वो बच्चे जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है और सही तरीके से अपने सिग्नेचर कर सकते हैं वे अकेले अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं. जिन बच्चों की उम्र 10 साल से कम हैं वो हर घर लखपति स्कीम के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ जॉइंट में अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड
SBI की हर घर लखपति स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल का है. इस बात पर खास ध्यान दें कि अगर आप अपनी सभी किस्तों का भुगतान पहले कर देते हैं, तो इससे आपकी मैच्योरिटी वैल्यू (maturity value) में कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब आपकी कुल रकम वही रहेगी जो पहले निर्धारित थी. दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति अपनी किस्तों का भुगतान समय पर नहीं कर पाता, तो इससे मैच्योरिटी वैल्यू में कमी आ सकती है. क्योंकि ऐसे मामले में, बैंक मैच्योरिटी वैल्यू से पेनल्टी काट सकता है.
इस स्कीम पर कितना मिल रहा है ब्याज
इस स्कीम पर सीनियर सिटीजन को ज्यादा फायदा दिया जा रहा है. जहां स्कीम में आम लोगों को 6.50% से 6.75 फीसदी ब्याज पेश किया जा रहा है वहीं 60 साल से ऊपर के निवेशकों को इसमें 7 से 7.25 फीसदी का ब्यादा ऑफर किया जा रहा है. अगर आप SBI स्टाफ हैं, तो इस स्कीम में आपको और फायदा मिलेगा. इस स्कीम में SBI स्टाफ को 7.50 से 7.75 फीसदी और SBI सीनियर सिटीजन स्टाफ को 8 से 8.25 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
SBI की हर घर लखपति स्कीम?
SBI की हर घर लखपति एक रेकरिंग डिपॉजिट(RD) स्कीम है. इस स्कीम को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने किसी फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए एक लाख रुपये या उसके मल्टीपल जैसे 2 लाख, 3 लाख , 4 लाख, 5 लाख रुपये आदि जुटाना चाहते हैं.