सरकार ने मंगलवार को राजघाट स्थित ‘राष्ट्रीय स्मृति’ में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के लिए जगह देने की मंजूरी दी। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिया है। इसके लिए प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है।
शर्मिष्ठा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए स्मारक बनाने के उनकी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। यह इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था।उन्होंने आगे कहा, ‘बाबा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान के लिए पूछा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उसे पेश किया जाना चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा की स्मृति का सम्मान करने के लिए ऐसा किया। इससे बाबा की वर्तमान स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ता- प्रशंसा या आलोचना से परे। लेकिन उनकी बेटी के लिए, मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।’
https://x.com/Sharmistha_GK/status/1876600049679081545
बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे। उन्होंने पांच दशकों तक राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। राष्ट्रपति बनने से पहले, वे 2009 से 2012 तक वित्त मंत्री रहे। 2019 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया।