बिलासपुर | CG BREAKING: सुकमा जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साज़िश सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दी गई। कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर जवानों ने 10 किलो वजनी आईईडी बरामद किया, जिसे नक्सलियों ने जवानों को ब्लास्ट कर क्षति पहुँचाने के लिए लगाया था।
जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही आईईडी को ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। यह संयुक्त कार्यवाही सीआरपीएफ की 228वीं वाहिनी और जिला बल के द्वारा की गई है.