रायपुर | Raipur Breaking : राजधानी में लगातार नगर-निगम की कार्रवाई जारी हैं, इसी कड़ी में आज पचपढ़ी नाका जीएसटी भवन और पोस्ट ऑफिस के बाहर नगर निगम ने अवैध कब्जा पारा बुलडोज़र चलाकर कार्रवाई की हैं. इस इस दौरान पान ठेले और गुमटियों को नगर निगम ने तोडा हैं.