रायपुर। Raipur: शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने “माइंड मैटर्स: ब्रेकिंग द साइलेंस” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ. संजीव मेश्राम (डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर, मेंटल हेल्थ) और कीनोट स्पीकर डॉ. जे. सी. अजवानी रहे। प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना स्वस्थ समाज की ओर पहला कदम है।
डॉ. अजवानी ने तनाव प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. प्रीति नारायण ने काउंसलिंग और ब्रेन ट्रेनिंग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। डॉ. मेश्राम ने नशे को मानसिक स्वास्थ्य खराब होने का प्रमुख कारण बताया।
कार्यक्रम में पोस्टर और रील मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें रायपुर और दुर्ग के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
आयोजन सचिव डॉ. गौतमी भतपहरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और बताया कि यह कार्यशाला विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) के तहत आयोजित की गई थी।
पंडरी स्पर्श क्लीनिक से संपर्क के लिए 14416 हेल्पलाइन का भी उल्लेख किया गया।