मांढर:- विधानसभा इलाके सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है । विधानसभा से सिलयारी तक बनी पीडब्ल्यूडी चमचमाती सड़क पर बेलगाम वाहनों के वजह से सड़क ख़ून से लाल हो रही है। ऐसा ही मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार दोपहर 1 बजे बरबंदा और नेऊरडीह देखने को मिला जहां दो मोटरसाइकिल कि आमने-सामने जोरदार से भिड़ंत हो गई । इस दुर्घटना में छपोरा निवासी योगेश कुमार बंजारे दूसरा गिरौद निवासी ललित वर्मा की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जा रहा है कि योगेश कुमार बंजारे स्प्लेंडर प्लस में सवार होकर मांढर कॉलोनी से बरबंदा के तरफ जा रहा था । जबकि ललित वर्मा ओला कंपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक सीजी 04 पीई 9390 में अपने एक अन्य दोस्त के साथ बरबंदा से टेकारी गिरौद कि ओर आ रहा था इसी दौरान बरबंदा के पास दोनों बाइक कि आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। दोनों बाइक चालक को सर पर गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई जबकि ओला बाइक में पीछे बैठे एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अंबेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराए गए हैं । जानकारी मिली है कि दोनों मृतक नाबालिक है । विधानसभा पुलिस का कहना है कि पंडरी जिला अस्पताल में दोनों युवाओं शव रखा गया है । शुक्रवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा उसके बाद परिवार जनों को शव को सौंप दिया जाएगा ।
@ आधे मोड सड़क में अक्सर होते हैं हादसे स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीण :- शाम ढलने के बाद विधानसभा से सिलयारी के तरफ जा रहे तो सावधान हो जाइए इन सड़कों में घनघोर अंधेरा छाया रहता है । स्पीड बेकार नहीं होने के चलते मोटरसाइकिल कार ट्रक की स्पीड काफी अधिक रफ्तार रहती है । जगह-जगह आधे मोड़ के अलावा एक तरफ से जाने वालों को दूसरी तरफ से आ रहा वाहन नजर नहीं आता। जैसे ग्राम भुरकोनी, कोलंबिया कॉलेज , मांढर कॉलोनी शिव मंदिर पास, योगेंद्रनगर मांढर , नेऊरडीह बरबंदा,टोर पथरी बोहरही मोड पर आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है । ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी शिकायत कर आधे मोड पर स्पीड ब्रेकर तथा मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगवाने की मांग कर रहे हैं । लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।