CG BIG NEWS : थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौमांस बिक्री किया जा रहा हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुये एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल मकान में छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मकान के कमरे में एक व्यक्ति उपस्थित था, पुलिस पार्टी आते देख अन्य कई लोग मौके से भाग निकले थे। मौके पर उपस्थित व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम समीर मण्डल होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार/चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री पाई गई।
आरोपी से पूछताछ
इसके बाद समीर मण्डल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशी की पतासाजी कर सभी को पकड़ा गया। सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार/चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। आप को बता दे सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले है। फ़िलहाल गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।