बिलासपुर। CG NEWS : जिले के सरकंडा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, यहां सरकंडा थाना के सामने रामनगर मोहल्ले में रहने वाले एक अधेड़ सख्श कमलेश साहू उम्र 55 वर्ष ने फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया है, यह घटना दोपहर 3 से 3:30 के आसपास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक ने अपने बेटे को खाना खा लेने के लिए घर के बाहर बुलाने गया हुआ था, बेटे ने कहा कि कुछ देर बाद खाऊंगा इसके बाद कमलेश वापस घर आ गया, जब मृतक का बेटा बसंत खाना खाने घर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता कमलेश फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, इस घटना की जानकारी परिजनों ने सरकंडा पुलिस को दी, यहां पुलिस मामले की जांच में जुट है। हालांकि इस आत्महत्या करने की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, पूरा मामला पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।