CG NEWS : राजनांदगांव खाद्य विभाग के द्वारा रामपुर सोसाइटी में धान की कमी मिलने पर की गई कार्रवाई से नाराज समिति प्रबंधकों के सामूहिक इस्तीफे की पेशकश के बाद आज जिलेभर के 96 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी और परिवहन का कार्य बंद रहा। इस दौरान किसानों को सुबह से खरीदी केंद्रों पर ताले मिले, जिससे वे निराश होकर लौट गए। वहीं देर शाम कलेक्टर के साथ लंबी बैठक के बाद धान खरीदी शुरू करने के लिए प्रबंधक तैयार हो गए। कलेक्टर संजय अग्रवाल और समिति प्रबंधकों के बीच लगभग दो घंटे की बैठक हुई, लेकिन बैठक में समस्या का समाधान नहीं निकल सका।
प्रबंधकों की मांगे
रामपुर धान खरीदी केंद्र का पुनः भौतिक सत्यापन। रामपुर समिति प्रभारी और ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश वापस लेना होगा। परिवहन कार्य में सुधार जैसी प्रबंधकों द्वारा मांगें की गई है। इस दौरान कलेक्टर ने जांच को पारदर्शी बताया और कहा कि पुनः सत्यापन से परिणाम अलग नहीं आएंगे। समिति प्रबंधकों ने कार्रवाई के खिलाफ कानूनी उपाय अपनाने की बात कही है। इस के बाद समिति प्रबंधकों ने किसानों के हित में धान खरीदी शुरू करने की सहमति दे दी है। हालांकि, प्रशासन और समिति प्रबंधकों के बीच विश्वास की कमी और पारदर्शिता पर सवाल बने हुए हैं।