अतुल शर्मा, दुर्ग। CG NEWS : दुर्ग जिले के बोरसी गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की खामियां एक बार फिर सामने आई हैं। यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी और शिक्षकों के अभाव के बावजूद 76 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। दरअसल दुर्ग से 38 किलोमीटर दूर एक बोरसी नामक गांव है, जहां प्राइमरी स्कूल में लगभग 76 बच्चे पढ़ रहे है, ये बच्चे जिस स्कूल में पढ़ रहे है, स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है,तो वही स्कूल में क्लासरूम की भी कमी है।
सुविधाओं की कमी
बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,इस स्कूल में केवल एक नियमित शिक्षक हैं, जो अपनी मेहनत से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, पांच महीने पहले एक और शिक्षक को यहां अटैच किया गया था, लेकिन स्कूल की समस्याएं अब भी जस की तस बनी हुई हैं। इस स्कूल की स्थिति शिक्षा व्यवस्था की खामियों की ओर इशारा करती है, ऐसे हालात में बच्चों को बेहतर भविष्य देने की जिम्मेदारी कब निभाई जाएगी, फिलहाल इस मामले पर जब शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली गई,तो उन्होंने बाहर होने का हवाला दे दिया और कुछ भी बोलने से बचते रहे। वहीं महिला टीचर का कहना है कि स्कूल में टीचरों की कमी के चलते मैं पढ़ने आ रही हूं, ना मुझे सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिलता, स्कूल के बच्चों के पलकों के द्वारा चंदा कर मुझे 1200 से 1500 रुपए है, हर महीना दिया जाता है।
प्रधान शिक्षक ने किया खुलासा
स्कूल के प्रधान टीचर का कहना है कि स्कूल में 76 बच्चे हैं, उन्हें पढ़ने के लिए केवल सरकारी टीचर में अकेला हूं, बच्चों को पढ़ने के अलावा सरकारी काम भी करना पड़ता है। इसके चलते गांव के ग्रामीणों ने खुद ही चंदा कर कर टीचरों की भर्ती किए हैं,उन्हें पैसा भी चंदा करकारी दिया जाता है।