खैरागढ़। CG NEWS : खैरागढ़ के बरेठ पारा स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना उस समय हुई जब गोदाम से उठती आग को देख आसपास के लोग अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। गोदाम में रखे गैस सिलेंडरों के कारण यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आगजनी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के सामान के जलने से मालिक को भारी नुकसान हुआ है। घटना की जांच की जा रही है ताकि आग लगने की असल वजह का पता चल सके।