गरियाबंद। CG NEWS : जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं बोर्ड परीक्षा में गरियाबंद जिले का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट होगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरियाबंद जिले से मेधावी छात्र निकलेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा गौरव गरियाबंद के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्राचार्य को कक्षा 10वीं 12वीं की सभी विषयों का एक प्रश्न बैंक दिया गया है। जिसके आधार पर विषय शिक्षक बच्चों का आवश्यकता तैयारी करवाएंगे। इस प्रश्न बैंक के माध्यम से प्री बोर्ड की तैयारी आसानी से किया जा सकता है।
जिले के बोर्ड परीक्षा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु प्रश्न बैंक वितरण – जिला प्रशासन के द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार गतिविधियां संचालित किये गये हैं। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के निर्देश पर लोक शिक्षा संचानालय के उपसंचालक श्री आशुतोष चावरे तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए. के. सारस्वत के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग में शिक्षा गुणवत्ता सुधार एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले में गौरव गरियाबंद के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं गौरव गरियाबंद के जिला नोडल अधिकारी श्री श्याम चंद्राकर एवं श्री मनोज केला के द्वारा इसका सतत निरीक्षण किये जा रहे है। गौरव गरियाबंद के अंतर्गत कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार के लिए जिले में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। डी पी आई के उपसंचालक एवं गरियाबंद जिला प्रभारी श्री आशुतोष चावरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि सभी विषयों के कोड से दिसंबर तक पूर्ण होने के पश्चात जनवरी-फरवरी में रिमाइंडर क्लास महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि परीक्षा के समय विद्यार्थियों को छोटे-छोटे प्रश्नों के उत्तर ढूंढने की आवश्यकता ना हो हमेशा याद रहे।
जिला स्तर पर प्रश्न बैंक का वितरण- कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा इस बार पाठ्य पुस्तक के महत्वपूर्ण प्रश्नों की गहन तैयारी के लिए इस वर्ष प्रश्न बैंक भी तैयार कर सभी संस्था को वितरण किया गया हैं। कक्षा 10वीं में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान व कक्षा 12वीं में औद्योगिक संगठन के मूल तत्व, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, इतिहास, भूगोल, राजनीति, हिंदी, अंग्रेजी, रसायन, भौतिकी, गणित, जीव विज्ञान जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों का प्रश्न बैंक तैयार कर एक सेट सभी संस्थाओं मे वितरण कर इसके माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी का निर्देश दिया गया है। प्रश्न बैंक के निर्माण में विगत वर्षों में बोर्ड परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों तथा ब्लू-प्रिंट के आधार पर प्रतिभा का भी ध्यान रखा गया है। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रश्न बैंक के आधार पर बच्चों को गहन अध्ययन करवाये। प्रश्न बैंक से न केवल कमजोर बच्चों के लिए तय समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी होगी। परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी बल्कि मेघावी छात्रों को भी अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता होगा।