रायगढ़। CG NEWS : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता रथ यात्रा निकली जा गई। बुधवार को एसबीआई के रायगढ़ क्षेत्र के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार ने एसबीआई मुख्य शाखा, केवड़ा बाड़ी से इस जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय रायगढ़ के मुख्य प्रबंधक विकास शर्मा, एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक विपिन सिंह, तथा बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
शहर के कई स्थानों पर रथ भ्रमण
रथ रायगढ़ शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे कलेक्ट्रेट चौराहा, एस.पी. ऑफिस चौराहा, कबीर चौक, ढिमरापुर चौक, कोतरा रोड, और रायगढ़ सरस मेला मिनी स्टेडियम में गया। जहां पर एलईडी वैन के जरिए साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में वीडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक और लोक संगीत के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। इसके अलावा इस अभियान के दौरान एसबीआई द्वारा 25 हजार रुपये का सिक्का वितरण भी किया गया। जिसका लाभ व्यापारी वर्ग और आम जनता ने लिया। यह अभियान भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल हेड ऑफिस से प्रारंभ होकर 2 जनवरी को सारंगढ़ में पहुंचा था। जहां कार्यक्रम उपरांत बुधवार को रायगढ़ में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अब यह रथ जशपुर जिले के लिए रवाना होगा। इस अभियान के माध्यम से एसबीआई ने साइबर अपराधों से बचने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
जागरूकता रथ के माध्यम से दिया संदेश
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने साइबर सिक्योरिटी जागरूकता अभियान के तहत एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए। जागरूकता रथ में संदेश दिया गया कि कभी भी किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनजान स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड न करें, और बैंकिंग जानकारी के लिए हमेशा बैंक के संपर्क केंद्र से ही संपर्क करें। साथ ही, व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता संख्या, ओटीपी आदि साझा न करने, लुभावने प्रलोभनों से बचने और संदिग्ध कॉल को रिपोर्ट करने के लिए ‘चक्षु’ पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी गई।