कोरबा। CG NEWS : कोरबा के उरगा थानांतर्गत तिलकेजा गांव के नवा तालाब में एक व्यक्ति का शव तैरते हुए मिला है। मृतक की पहचान गांव के नारायण कंवर के रूप में की गई है। शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जुट गए। पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि, पुलिस यह नहीं जान सकी है कि नारायण कंवर की मौत आत्महत्या के कारण हुई थी, वह तालाब में डूबे या फिर मौत की कोई और वजह थी। मौत के कारणों का पता केवल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।